फोटोग्राफी भी एक आर्ट है सबको नहीं आती , लेकिन मैंने फोटो क्लिक करना सीख लिया है | यह हो सकता है कि आपको मेरी खिची गयी फोटोस जल्दी से समझ ना आयें पर थोड़ा ध्यान से देखेंगें तो कोई ना कोई एंगल ज़रूर ठीक लगेगा |
मेरे जैसे आर्टिस्ट के लिए फोटो खींचना कोई आसान काम नहीं है | बहुत मेहनत करनी पड़ती है | बड़ी मुश्किल से रूठने जिद करने पर तो कैमरा मिलता है | फिर जितनी देर फोटोग्राफी करता हूं ममा पापा टोकाटाकी करते रहते हैं | बहुत डिस्टर्ब होता है | फिर भी , जब भी मौका मिलता है फोटो क्लिक कर ही लेता हूं......
मेरे जैसे आर्टिस्ट के लिए फोटो खींचना कोई आसान काम नहीं है | बहुत मेहनत करनी पड़ती है | बड़ी मुश्किल से रूठने जिद करने पर तो कैमरा मिलता है | फिर जितनी देर फोटोग्राफी करता हूं ममा पापा टोकाटाकी करते रहते हैं | बहुत डिस्टर्ब होता है | फिर भी , जब भी मौका मिलता है फोटो क्लिक कर ही लेता हूं......
वैसे तो मैंने इस तरह के अनगिनत फोटो क्लिक कर लिए हैं पर आपके लिए इतना ही....... वरना पोस्ट थोड़ी ज्यादा ही आर्टिस्टिक हो जाएगी :)
---------------------------------------------------
एक खास खबर यह कि कल मैं अपने देश (भारत ) जा रहा हूं यानि कि आ रहा हूं :) | क्रिसमस की छुट्टियों में वहां खूब मस्ती करने और सबसे मिलने के लिए.....! तो फिर मिलूँगा ..... आपसे नए साल में.....!