चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Monday, December 13, 2010

मेरी फोटोग्राफी...!

फोटोग्राफी भी एक आर्ट है सबको नहीं आती , लेकिन मैंने फोटो  क्लिक करना  सीख लिया है | यह  हो  सकता है कि आपको मेरी खिची गयी फोटोस जल्दी से समझ ना आयें पर  थोड़ा  ध्यान से देखेंगें तो कोई ना कोई एंगल ज़रूर ठीक लगेगा |

मेरे जैसे आर्टिस्ट के लिए फोटो खींचना कोई आसान काम नहीं है | बहुत मेहनत करनी पड़ती है | बड़ी मुश्किल से रूठने जिद करने पर तो कैमरा मिलता है | फिर जितनी  देर फोटोग्राफी करता हूं ममा पापा टोकाटाकी करते रहते हैं | बहुत डिस्टर्ब होता है |  फिर भी , जब भी  मौका  मिलता है फोटो क्लिक कर ही लेता हूं......



दरवाज़ा है और दीवार भी.... कैसा है ...?
रिमोट का फोटो भी ज़रूरी..... यह दूर बैठे कई काम करता है....

कारपेट है जी ..... टेक्स्चेर  को भी  स्टडी कर सकते हैं....
मेरा राइटिंग बोर्ड, फेवरेट कार्टून और टॉय बॉक्स......
घर के हर कोने की फोटो ज़रूरी है.....
टेबल है जी..... वुडन टेक्सचर  स्टडी कर सकते हैं.....
ध्यान से देखिये ... खाली चेयर नहीं है... मेरा टॉय डिएगो बैठा है ......

 वैसे तो मैंने इस तरह के अनगिनत फोटो क्लिक कर  लिए हैं पर आपके लिए इतना ही....... वरना  पोस्ट थोड़ी ज्यादा ही आर्टिस्टिक हो जाएगी :)
---------------------------------------------------
एक  खास खबर यह कि कल मैं अपने देश (भारत ) जा  रहा  हूं यानि कि आ रहा हूं :)  |  क्रिसमस की छुट्टियों में  वहां खूब मस्ती करने और सबसे मिलने के लिए.....!  तो फिर मिलूँगा ..... आपसे नए साल में.....!

Monday, December 6, 2010

रंग बिरंगी तितलियाँ ...!

रंग-बिरंगे फूलों के साथ रहने वाली तितलियाँ भी बहुत सुंदर होती हैं  | तितलियाँ कई तरह की  और कई आकर की होती हैं | मुझे यह समझाने के लिए कुछ समय पहले मेरी एक खास क्लास लगाई गयी और मुझे बटरफ्लाई गार्डन ले जाया गया | वहां कई तरह  की  बटरफ्लाईज थीं | बहुत सुंदर और कलरफुल | मैंने सभी तितलियों को बहुत करीब से देखा | एक बार तो एक बटरफ्लाई मेरे हाथ पर भी आकर बैठी | ममा के हाथ पर तो कई बार तितली रानी आई और बैठ गयी | इनडोर बने इस बटरफ्लाई गार्डन में सभी तितलियाँ बहुत फ्रेंडली थी | मुझे तो तितलियों की यह रंग बिरंगी दुनिया बहुत अच्छी लगी ........... आप भी देखिये आपको भी ज़रूर पसंद आएंगी ......

कितनी सुंदर.......


आराम से बैठी यह तितली रानी.......



तीन रंगों से सजी सुंदर तितली ......
 

ये तितली वहां सबसे बड़ी थी ........ है ना थोड़ी अलग  


ममा के हाथ पर आई ...... बटरफ्लाई

ममा के हाथ पर दूसरी तितली .....



अरे ये फ्रूट्स भी खाती हैं......



इन्हें देखिये उड़ने को तैयार ..........




 और  फिर....... मेरी हथेली पर भी आई...... बटरफ्लाई ...