यह ॐ मैंने कलर किया ...... |
नवसंवत्सर हिन्दू नववर्ष है जो हमारे पूरे देश में मनाया जाता है | इस दिन हमारे नए साल की शुरुआत होती है | हर वर्ष चैत्र महीने में नव संवत की शुरुआत होती है | महाराष्ट्र में यह त्योंहार 'गुड़ी पड़वा' कहलाता है | इसी दिन को आँध्रप्रदेश और कर्नाटक में 'उगादी ' के रूप में मनाया जाता है | सभी को उगादी , गुड़ी पड़वा और नववर्ष की मंगलकामनाएं ........
आपके लिए ....हम सबके के लिए..... हमारे पूरे देश के लिए नवसंवत्सर शुभ हो, मंगलमय हो....... यही प्रार्थना है |
18 comments:
शुभ हो, मंगलमय हो..
नवसंवत्सर मंगलमय हो.
शुभकामनायें और आशीश, चैतन्य!
हार्दिक शुभकामनाएं ..गुरु ....!
नव वर्ष के शुभ अवसर पर आपको भी मंगल कामनाएं!
वैसे यह नव वर्ष केवल हिन्दू नव वर्ष ही नहीं अपितु पुरे भारत वर्ष का नव वर्ष है.... क्योंकि यह हमारी संस्कृति से, हमारी जड़ों से जुड़ा हुआ है. और भारत तो भारत, यह वर्ष और यह महीने तो पाकिस्तान जैसे मुल्क में भी माने जाते हैं.
नव संवत आप सबको मंगलमय हो!
आपको भी बहुत शुभकामनायें।
चैतन्य ... नवसंवत्सर मंगलमय हो ...
तुम्हें तथा सभी परिवारीजनों को नवसंवत्सर तथा नवरात्रि पर्व की हार्दिक मंगलकामनाएं.
नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें!
चैतन्य बाबू को भी नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ और प्यार .......
@ Shah Nawazji
यक़ीनन पूरे भारतवर्ष का नववर्ष है आपको भी मंगलकामनाएं ...... पर यह मुख्य तौर पर हिन्दू संस्कृति से जुड़ा है.....सूर्य पूजा उसी का हिस्सा है..... इसीलिए इसे हिन्दू नववर्ष कहा जाता है.... इस शब्द का प्रयोग आपको इस प्रसंग में सभी जगह मिलेगा .......
हार्दिक शुभकामनायें !!
AAPko bhi nav samvatsar ki shubhkamnayein :).. may God bless the li'l Chaitanya :)
शुभकामनायें और आशीश, चैतन्य!
प्यारे -प्यारे चैतन्य जी ,आपको नवसंवत्सर तथा नवरात्रि की हार्दिक मंगलकामनाएं.शुभाशीर्वाद .
Well.... Chaitanay beta, I also wish you a very happy 'Navsavatsar' to you. Be always happy and cheerful.
चैतन्य जी आपको भी नववर्ष एवं नवरात्री की ढेर सारी बधाइयाँ...
Post a Comment