चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Friday, June 17, 2011

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को नमन ......!

आज महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें शत शत नमन | महारानी लक्ष्मीबाई बचपन से ही बहुत आत्मविश्वासी और देशभक्ति के भाव अपने मन में लिए थीं | उनका पूरा जीवन और व्यक्तित्व  वीरता, देशभक्ति , अनुशासन और शौर्य की अद्भुत मिसाल है | बचपन  में सब उन्हें प्यार से मनु बुलाते थे | उनके समर्पण और अनुशासन का ही परिणाम था की कम उम्र में ही वे तलवारबाजी और घुड़सवारी में निपुण हो गयीं थीं |


उनका ह्रदय अपने देश के लिए प्रेम और सम्मान से भरा था | देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही | वीरांगना  महारानी लक्ष्मीबाई की पावन स्मृतियाँ हम सबके लिए प्रेरणादायी हैं......

हम सबकी ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित...... नमन 

30 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झाँसी वाली रानी थी।

Maheshwari kaneri said...

नाना के संग खेली थी वो नाना के संग पढती थी,
बरछी ढाल कृपाण कटारी उसकी यही सहेली थी
खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झाँसी वाली रानी थी।
सुन्दर.....

Yashwant R. B. Mathur said...

महारानी लक्ष्मी बाई हम सबके लिये आदर्श हैं और हमेशा रहेंगी.

God bless you Chaitanya.

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

हार्दिक नमन।

---------
ब्‍लॉग समीक्षा की 20वीं कड़ी...
2 दिन में अखबारों में 3 पोस्‍टें...

शिवम् मिश्रा said...

महाबलिदानी महारानी लक्ष्मी बाई को हम सब का शत शत नमन !

anshumala said...

महारानी लक्ष्मी बाई को नमन

रावेंद्रकुमार रवि said...

हृदय से उनको मेरा बारंबार नमन!

Kashvi Kaneri said...

चैतन्या !तुम्हें सारे डेट्स कैसे याद रहते हैं..मैं तो भूल ही जाती हूँ
महारानी लक्ष्मी बाईकी वीरता की कहानी को कैसे भूला जासकता है..
याद दिलाने के लिए धन्यवाद.....

Patali-The-Village said...

महाबलिदानी महारानी लक्ष्मी बाई को हम सब का शत शत नमन|

एक बेहद साधारण पाठक said...

सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।

........
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी!!......."

एक बेहद साधारण पाठक said...

हृदय से उनको मेरा बारंबार नमन!

और ऐसे हर व्यक्ति को ह्रदय से धन्यवाद जिन्हें अपनी संस्कृति और इतिहास से जुडी हर अच्छी बात याद रहती है

Shalini kaushik said...

achchha laga chaitanya ki aap maharani laxmibai ke bare me jante ho.aap ke sath sath aapki mummy bhi aabhar ke yogya hain.

vijai Rajbali Mathur said...

चैतन्य ,
तुमने सबको महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान-दिवस पर उनकी स्मृति कराकर सबको उनसे प्रेरणा लेने,शिक्षा ग्रहण करने की जो अपेक्षा की है वह स्तुत्य है.नयी पीढ़ी को अपने क्रांतिकारी बलिदानियों को यद् रखना और उनका अनुकरण करना ही चाहिए.

Neha Mathews said...

महारानी लक्ष्मीबाई को शत शत नमन |

शिखा कौशिक said...

bahut sarthak prastuti .aabhar..

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

चैतन्य जी बहुत सुन्दर मनु की यादों में हम खो गये
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी
आज भी हम बालिकाओं को कुछ प्रेरित करते है तो उनका नाम लेकर

सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
शुक्ल भ्रमर ५

Manish said...

पहली बार जब "खूब लड़ी मर्दानी.." कविता पढ़ी थी तब रानी लक्ष्मीबाई का जो चित्र मन में उभरा था वो अभी तक याद है... कुछ कुछ ब्लैक & व्हाइट..

लेकिन यहाँ आकर उस आकृति में रंग भर गया.. :)

G.N.SHAW said...

इस रानी की मिसाल नहीं ! नमन

दिवस said...

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी...
हमें गर्व है उस वीर नारी पर...अपने प्राण दे दिए किन्तु अंग्रेजों के आगे सर नहीं झुकाया...
महारानी लक्ष्मीबाई को कोटिश नमन:

महारानी झांसी के सम्बन्ध में एक लिंक यहाँ दे रहा हूँ, आपको पसंद आएगा...http://apnapanchoo.blogspot.com/2011/06/blog-post_17.html

मदन शर्मा said...

महाबलिदानी महारानी लक्ष्मी बाई को हम सब का शत शत नमन|

गौरव शर्मा "भारतीय" said...

महारानी लक्ष्मी बाई को शत शत नमन...

दिगम्बर नासवा said...

खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झाँसी वाली रानी थी ... शत शत नमन..

Udan Tashtari said...

नमन!!!!

वीरेंद्र सिंह said...

Mujhe thodi der ho gai ....Chaitany Babu!


Raani Laxmibaai ko NAMAN!

पूनम श्रीवास्तव said...

priy chiatany
rani laxhmi bai waqi me ham sabhi desh vasiyon ke liye ek misaal hai aur hamesha hi rahengi.
aap bhi bade hokar aise hi bade kaam karna.
bahut bahut pyaar
tumhaaari aunty poonam

Urmi said...

महारानी लक्ष्मीबाई को मेरा शत शत नमन !

Alpana Verma said...

महारानी लक्ष्मी बाई को हम सब का शत शत नमन !

Chaitanyaa Sharma said...

थैंक्स ....आप सभी का मेरे ब्लॉग पर आने के लिए .....

दिवस said...

वाह चैतन्य तुमने तो बहुत मस्ती की अपने पापा के साथ| बहुत ही अच्छी और मस्ती भरी pics हैं तुम्हारी| सदा इसी प्रकार खुश रहो, हँसते रहो| और अपने मातुल को भी याद रखो, भूलना नहीं, समझे ना...
तुम्हे ढेर सारा प्यार...

दिवस said...

Sorry वो Comment गलती से यहाँ पोस्ट हो गया| उसे तुम्हारी नयी पोस्ट में डाल रहा हूँ|

Post a Comment