चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Friday, March 30, 2012

कुछ फोटो मॉडलिंग स्टाइल में .....

कुछ समय पहले आप सभी ने मेरे  फोटो देखे थे जो फ़िल्मी स्टाइल में थे :)) मेरी वो पोस्ट थी कुछ फोटो फ़िल्मी स्टाइल में ...... 
आज कुछ फोटो जो मॉडलिंग स्टाइल में हैं । बस यूँ ही...... माँ कभी-कभी  कैमरा थाम लेती हैं और मेरी फोटो लेती रहती हैं | तो कुछ नया मिल जाता आप सभी के साथ शेयर करने के लिए ।  











कैसे  लगे आप सबको मेरे फोटो..... :))  

Thursday, March 22, 2012

नवसंवत्सर शुभ हो



नवसंवत्सर हिन्दू नववर्ष है जो हमारे पूरे देश में मनाया जाता है | इस दिन हमारे नए साल की शुरुआत होती है | हर वर्ष चैत्र महीने में नव संवत की शुरुआत होती है | महाराष्ट्र में यह त्योंहार 'गुड़ी  पड़वा'  कहलाता है | इसी दिन को आँध्रप्रदेश  और  कर्नाटक  में  'उगादी ' के  रूप में मनाया जाता है | सभी को उगादी , गुड़ी पड़वा और नववर्ष की मंगलकामनाएं ........

आपके लिए ....हम सबके के लिए..... हमारे पूरे देश के लिए नवसंवत्सर शुभ हो, मंगलमय हो....... यही  प्रार्थना  है |

Friday, March 16, 2012

आर्ट वर्क ....



Tuesday, March 6, 2012

रंग बिरंगे अक्षर





हिंदी  के अक्षर अब मैं अच्छे से लिखने लगा हूँ । होली का त्यौहार है तो मेरे अक्षर भी  रंग-बिरंगे  हो गए है । कैसे लगे आप सबको मेरे सात रंगों में रंगे अक्षर  :)  होली की शुभकामनायें ......