मुझे डायनासोर बहुत पसंद हैं । कुछ पहले मेरी एक पोस्ट आई ललललव डायेनासोर्स में मैंने आप सबको बताया था कि मेरी सभी चीज़ें ऐसी हैं जिनपर डायनासोर बने हैं । हाल ही में माँ -पापा मुझे ड्रमहेलर लेकर गए जहाँ डायनासोर्स के बरसों पुराने फॉसिल सहेजे गए हैं । यहाँ एक बड़ा सा म्यूजियम है जहाँ डायनासोर्स के कई सारे जीवाश्म (फॉसिल ) देखने को मिले । इन्हें यहाँ बहुत ही अच्छे ढंग सहेजा गया है ।
म्यूजियम के बाहर |
एक विशालकाय फॉसिल |
डायनासोर के अण्डों के फॉसिल |
देखिये कितने लम्बे थे डायनासोर के पांव |
एक फॉसिल यह भी .... |
यह भी .... |
कुछ ऐसा भी जो बहुत मजेदार लगा .. |
यह भी देखिये .. |
डायनासोर के एम्ब्रियो का जीवाश्म |
डायनासोर म्यूजियम का यह ट्रिप बहुत मजेदार रहा । मुझे डायनासोर्स के बारे में कई सारी बातें भी पता चलीं ।