चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Friday, June 29, 2012

सौवीं पोस्ट और आप सबका अपार स्नेह .... थैंक यू.....!

पहली पोस्ट में मैं


यह मेरे ब्लॉग की सौवीं पोस्ट है ।  मेरे ब्लॉग्गिंग के इस सफ़र में आप सभी ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया । मेरे ड्राइंग्स  को सराहा और मुझे प्रोत्साहित किया । मेरे फोटोस को भी प्यारे प्यारे कमेंट्स दिए । इस दौरान मेरे कई सारे दोस्त भी बने । आप सभी से मिले इस प्यार के लिए मेरी ओर से भी ढेर सारा प्यार और थैंक यू । 


शतकीय पारी :)
आप सभी का साथ और स्नेह यूँ ही बना रहे। मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा  की ओर से भी आप सभी को हार्दिक धन्यवाद ...!

Tuesday, June 26, 2012

Summer Time.... Fun Time

 आजकल मैं जहाँ रह रहा हूँ वहां गर्मी के मौसम का सभी इंतजार करते हैं । अभी वहां समर टाइम आ पहुंचा है । अब कुछ दिन भारी भरकम  ऊनी कपडे भी नहीं पहनने होंगें । मेरी  स्कूल की भी छुट्टियाँ शुरू हो गयी हैं । इस साल मेरा प्रीस्कूल पूरा हो गया । समर वेकेशन के पहले हमारे स्कूल में ग्रेजुएशन पार्टी भी बहुत धूमधाम से हुई । उसकी बात अगली पोस्ट में  :) अभी तो छुट्टियों में  खूब  मस्ती करने की प्लानिंग जारी है । 

आह ....खिली धूप , खुला आसमान 

Sunday, June 24, 2012

फूल, फैमिली और घर ....

आज मेरी  दो ड्राईंग  देखिये ...... बस यूँ ही :)



Monday, June 18, 2012

मस्ती भरी फिल्म ......ज़रूर देखिये

कल फादर्स डे पर मैं माँ -पापा के साथ मेडागास्कर -3 फिल्म देखकर आया । बहुत अच्छी और मजेदार फिल्म है । मुझे जेब्रा , लायन और पेंग्विंनस सबसे ज्यादा पसंद आये । पूरी फिल्म एक मस्ती भरी राइड लगी मुझे तो । सभी बड़ों और मेरे मेरे नन्हें साथियों को भी ज़रूर अच्छी लगेगी ।
फ्रेंडशिप :)
फिल्म में फ्रेंडशिप की बात है । साथ रहने और हौसले बनाये रखकर अपने दोस्तों की मदद करने की कहानी है 
फन  राइड :)

Saturday, June 16, 2012

प्यारे पापा के लिए ......

आज फादर्स  डे  पर हम सब बच्चों ने स्कूल में बहुत प्यारे प्यारे कार्ड्स बनाये हैं । मैंने भी पापा के लिए ये कार्ड  बनाये हैं । अगले महीने से मेरे समर वेकेशन शुरू होंगें  और जम कर पापा के मस्ती करने का प्लान है । 






हमेशा हम बच्चों की खुशियों का ख्याल रखने वाले सभी प्यारे-प्यारे पापा इस खास की शुभकामनायें स्वीकारें ।  हैप्पी फादर्स डे  :)