चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Friday, June 29, 2012

सौवीं पोस्ट और आप सबका अपार स्नेह .... थैंक यू.....!

पहली पोस्ट में मैं


यह मेरे ब्लॉग की सौवीं पोस्ट है ।  मेरे ब्लॉग्गिंग के इस सफ़र में आप सभी ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया । मेरे ड्राइंग्स  को सराहा और मुझे प्रोत्साहित किया । मेरे फोटोस को भी प्यारे प्यारे कमेंट्स दिए । इस दौरान मेरे कई सारे दोस्त भी बने । आप सभी से मिले इस प्यार के लिए मेरी ओर से भी ढेर सारा प्यार और थैंक यू । 


शतकीय पारी :)
आप सभी का साथ और स्नेह यूँ ही बना रहे। मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा  की ओर से भी आप सभी को हार्दिक धन्यवाद ...!

41 comments:

Anupama Tripathi said...

बहुत बधाई हो चैतन्य ....आगे भी सफर चलता रहे ....ढेर सारा प्यार और शुभाशीष ......!!

Neha Mathews said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें !

ऋता शेखर 'मधु' said...

ढेरों बधाइयाँ, शुभकामनाएँ, स्नेहाशीष...सफ़र यूँ ही चलता रहे !!

Rakesh Kumar said...

आपको हमारी बधाई और बहुत बहुत शुभकामनाएँ.
आपकी मम्मी जी का हार्दिक आभार उनकी
सतत मेहनत के लिए,जो वो आपके हमारे
लिए कर रहीं हैं.

अब आप बड़े हो गए हैं,
मम्मी की खूब हेल्प किया कीजियेगा.

अजय कुमार झा said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं छोटू उस्ताद । जय हो लगे रहो ,बढे चलो

Yashwant R. B. Mathur said...

बधाई दोस्त!

Smart Indian said...

शतकवीर बनने की हार्दिक बधाई और मंगलकामनायें चैतन्य!

कविता रावत said...

मेरी ओर से भी बहुत बहुत बधाई ..मैं भी अभी १०० पोस्ट तक ही पहुँच पायी हूँ ...

Maheshwari kaneri said...

बहुत-बहुत बधाई चैतन्य .....आगे भी ये सफर यूँ ही सफलतापूर्वक चलता रहे...ढेर सारा प्यार और शुभाशीष .....

राजन said...

अरे वाह इस फोटो में तो आज आप बहुत स्मार्ट लग रहे हैं.
सेंचुरी के लिए बधाई!
आप यूँ ही आगे बढते रहें.
शुभकामनाएँ!!

vijai Rajbali Mathur said...

'चैतन्य' को सौवीं पोस्ट पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।

दिगम्बर नासवा said...

वाह वाह ... बहुत बधाई हो चैतन्य ... अब १००० पोस्टें भी ऐसी ही होंगी ...

G.N.SHAW said...

प्यार और ढेरो बधाई

रुनझुन said...

Congratulations!!!...Waiting for the 2nd Century...

सुनीता शानू said...

वाह भई वाह नन्हे नवाब। जुग-जुग जियो। हमारी ओर से भी आपको बहुत-बहुत बधाई। अब कल आपकी मम्मी से कहना पार्टी देनी होगी सौंवी पोस्ट की।

मेरा मन पंछी सा said...

बहुत बहुत बधाई
और शुभकामनाये
:-)

रविकर said...

करता चित्त प्रसन्न अति,शुभ कोना चैतन्य |
पोस्ट शतक पहला हुआ, पढ़कर पाठक धन्य |

पढ़कर पाठक धन्य, बढ़ी उम्मीदें बेशक |
है रविकर विश्वास , करोगे कोशिश भरसक |

रहो सदा चैतन्य, जगत में नाम का कमाओ |
कई क्षेत्र शुभ अन्य, सभी में शतक जमाओ ||

M VERMA said...

बहुत बहुत बधाईए

anshumala said...

सेंचुरी लगाने की बधाई जल्द ही डबल सेंचुरी लगाओ !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
--
इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (01-07-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!

Bloggiri.com said...
This comment has been removed by the author.
Shah Nawaz said...

बहुत-बहुत बधाई!!!!!

इसी तरह कामयाबियों की सीढियाँ चढ़ते रहो, यही कामना है....

प्रवीण पाण्डेय said...

सैकड़े की ढेरों बधाईयाँ..

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

वाह देखते ही देखते सेंचुरी मार दी. बधाइयां.

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

ढेर सारी शुभकामनाएं लल्ला

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

ढेर सारी शुभकामनाएं लल्ला

vandana gupta said...

बहुत बधाई हो चैतन्य

abhi said...

क्या टाईमिंग है...मेरा दोहरा और तुम्हारा पहला...
अब मेरा तीसरा और तुम्हारा दोहरा की भी टाईमिंग एक ही रहनी चाहिए...
बहुत बहुत बधाई चैतन्य :)

abhi said...

वैसे पहली पोस्ट वाली और इस पोस्ट वाली तस्वीर देख कर सच में लग रहा है की तुम कितने बड़े हो गए हो.... :)

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बधाई और शुभकामनायें

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) said...

शतक वीर हम भी बने, चौके छक्के मार
छोटा है तो क्या हुआ, बल्ले का आकार |

छोटी गेंद क्रिकेट की,क्यों न हुई फुटबॉल
छोटे में पॉवर बड़ा, छोटा था नंद लाल |

अब शतकों के शतक का,लक्ष्य रखो चैतन्य
सुंदर कृतियों से करो, ब्लॉग जगत को धन्य |

देवेन्द्र पाण्डेय said...

शुभकामनाएँ...

Archana Chaoji said...

बहुत बधाई! और शुभकामनाएँ...ऐसे ही खुद सीखो और सबको सीखते रहो माँ के साथ ...माँ को भी बधाई....

रचना दीक्षित said...

चैतन्य बहुत बधाई इस सौवीं पोस्ट के लिये. तुम ऐसे ही बहुत आगे जाओ.

शुभकामनाएँ

Rajesh Kumari said...

चैतन्य बेटा सोवीं पोस्ट पर हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएं

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

बहुत बधाई चैतन्य ....यह सफर चलता ही रहे ... शुभाशीष ......

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

प्रिय चैतन्य बाबू बहुत बहुत बधाई हो आप यों ही चौके छक्के जड़ते रहें और शतक बनाते रहें हम आप के दोस्त हमेशा आप के साथ हैं ताली बजाने के लिए शुभ कामनाएं

भ्रमर ५
भ्रमर का दर्द और दर्पण

Unknown said...

बहुत बधाई हो ..

Pallavi saxena said...

बधाई हो छोटे उस्ताद ... :) आपकी मम्मी और आप को, दोनों को ढेर सारी शुभकामनायें।

Suman said...

बहुत बधाई हो चैतन्य ....

Udayvir Singh said...

इतनी कम उम्र में तुमने जो प्रसिद्धि बटोरी है वह काबिल-ए- तारीफ़ है. मैं आश्चर्य चकित हूं नन्हे हीरो..!

शतकीय पोस्ट पर लख- लख बधाइयां...

Post a Comment