चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Wednesday, January 9, 2013

आह ठंडी ......वाह ठंडी


सर्दी की बात तो आजकल सभी कर रहे हैं ।  इसीलिए आप सब अपने इस नन्हे  दोस्त के हालचाल भी जान लीजिये । छुट्टियाँ ख़त्म  हो गयीं हैं और स्कूल अब शुरू हुए हैं । घर के बाहर का टेम्प्रेचर माइनस  में है । चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है । कुछ इस तरह से गुजारा  हो रहा है |




सब कुछ बर्फ से ढका है 

पहचानिए तो 

यहाँ आइस स्कल्पचर्स  भी बन रहे हैं 
पेड़ों पर पत्तियां नहीं बर्फ जमी  है 
स्नो है तो क्या खेलना थोड़े ही रुकता है 

20 comments:

Sunil Kumar said...

sardi ka maja lo....

Roshi said...

nice pics chaytanya.........

Shalini kaushik said...

very nice presentation मोहन -मो./संस्कार -सौदा / क्या एक कहे जा सकते हैं भागवत जी?

Shikha Kaushik said...

IT'S SO COLD .WE ARE ALSO FACING 0' COLD IN INDIA .HAPPY NEW YEAR 2013 .
हम हिंदी चिट्ठाकार हैं

Karupath said...

ठंड बहुत ज्‍यादा है, बचकर रहना

Yashwant R. B. Mathur said...

टेम्परेचर तो लखनऊ का भी -.7 रहा है। पर तुम्हारे देश मे तो गजब की ठंड है।
ऐसे ही ढके रहना दोस्त!

सुज्ञ said...

सर्द ग्रह के एस्ट्रोनेट लग रहे हो!!

vijai Rajbali Mathur said...

चैतन्य जी लखनऊ मे भी -.0 7 तक पारा कल गिर गया था। मेवे खाकर और बचाव करके सर्दी का मुक़ाबला करिए।
डेढ़ दोस्त

ब्लॉग बुलेटिन said...

अमन की आशा या अमन का तमाशा - ब्लॉग बुलेटिन आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

रश्मि शर्मा said...

ठंडी से बचकर रहो...प्‍यारी तस्‍वीरें

वाणी गीत said...

ठंडा-ठंडा कूल-कूल !

प्रवीण पाण्डेय said...

हमें तो आपको देखकर ही ठंड लग रही है।

abhi said...

हा हा हा :) अच्छा है मजे ले रहे हो.....यहाँ दिल्ली में वैसी ठण्ड तो नहीं पड़ती लेकिन फिर भी अच्छी खासी पड़ रही है, हम भी मजे ले रहे हैं :)

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (13-12-2013) को (मोटे अनाज हमेशा अच्छे) चर्चा मंच-1123 पर भी होगी!
सूचनार्थ!

Suman said...

आजकल हमारे शहर में भी बहुत ठंड पड़ी है !
आप बर्फ में खेल रहे है मै आपको देखकर खुश हो रही हूँ कि कितना सुन्दर होगा यह अनुभव !

Unknown said...

ठंडा-ठंडा कूल-कूल ! मेरे बिहार मेँ ठंड 2 दिनो से कम हो गयी हैँ मौसम ठंड का खुशनुमा सा हैँ । लेकिन आप तो इत्ती ठंड मेँ भी मजा लियो जा रहे हो ।

Anita Lalit (अनिता ललित ) said...

How Sweet !:)
Enjoyyyy Chaitanya !:)
~God Bless!!!

मेरा मन पंछी सा said...

डियर ब्रदर :-)
ठण्ड से बच के रहना ...
अपना ख्याल रखना....
:-)

G.N.SHAW said...

ठण्ढे और भी मजेदार चित्र मन को भा गयी |आप को मकर संक्रांति की बहुत - बहुत शुभकामनाएं जी |सदैव मस्त रहें |

देवेन्द्र पाण्डेय said...

अरे बाप रे! आपके चित्रों को देखकर तो कंपकंपी हो रही है.. हू हू हू...भागो यहाँ से।

Post a Comment