मैं चैतन्य- 14 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास X में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 12 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
यहाँ अब गर्मी का मौसम शुरू हुआ है । तो मैं भी ज़ू जा पहुंचा । यहाँ मुझे मोर बहुत पसंद आये । यहाँ कई मोर हमारे आसपास घूम रहे रहे थे । मुझे तो बहुत अच्छा लगा । आप भी देखिये ।
मोर के बहुत ही सुंदर चित्र. हमारे गांव में घर एक मोर रोज शाम को आता है और घर के किसी भी सदस्य के हाथ से तीन चार रोटी खाकर चला जाता है और घर के सामने ही एक खेजडी का पेड है उस पर रात को सोता है. अबकि बार गये थे तो उसके काफ़ी सारे विडियो बना लिये, फ़ुरसत से उन्हें अपलोड करके तुम्हें दिखायेंगे.
अकेले पड़ रहे कितने बंटी
-
हाल ही में हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का निधन हो गया |
उन्हें याद करते हुए उनके प्रशंसकों ने उनकी चर्चित कृति 'आपका बंटी' का सबसे
ज्...
22 comments:
बहुत सुन्दर , किस जू की तस्वीर है ये ?
bahut sundar tasweeren hain.
देख मोर को पंख पसारे, नाचे मन का मोर
सुंदर-सुंदर चित्र दिखाये, यह बालक चितचोर ||
बहुत खूब चैतन्य .............
@ वाणी जी
कैलगरी का ज़ू है
सुन्दर से मोर का सुन्दर चित्रण..
jitna pyara chaitanya utne pyare mor............chalo hamne bhi sair karli aapke sath is zoo ki!
मोर के बहुत ही सुंदर चित्र. हमारे गांव में घर एक मोर रोज शाम को आता है और घर के किसी भी सदस्य के हाथ से तीन चार रोटी खाकर चला जाता है और घर के सामने ही एक खेजडी का पेड है उस पर रात को सोता है. अबकि बार गये थे तो उसके काफ़ी सारे विडियो बना लिये, फ़ुरसत से उन्हें अपलोड करके तुम्हें दिखायेंगे.
रामराम.
अरे बाबा ! इतने सारे मोर ... सच्ची मन मोर - मोर हो गया :)
बहुत सुंदर!
बहुत ही सुंदर चित्र!!बहुत सुंदर!!!!
बहुत सुंदर सुंदर मोर .....
अरे वाह !
इतने मोर ! अभी तो मोर तसवीरें आएँगी :)
वाह मजा आ गया चैतन्य
शुभप्रभात बेटे
हार्दिक शुभकामनायें
बहुत ही सुन्दर है मोर ..
मोर के सुंदर चित्र खींचे गयें हैं
बहुत सुंदर बहुत खूब
शुभकामनायें
bahut sundar mn ko moh liya ...
बहुत सुंदर ..बहुत बहुत शुभकामनायें चैतन्य ...
हर तस्वीर बेहद खूबसूरत है...
वाकई उपरवाले की रचना के सामने हम कुछ भी नहीं..
खूबसूरत... तस्वीरें अच्छी हैं, और चैतन्य भी स्मार्ट लग रहा है...
बहुत सुंदर !
MOR NACHE JAB AYE GHANA GHATGHOR.............
Post a Comment