-
चैतन्य शर्मा
- Chaitanyaa Sharma
- मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
22 comments:
बारिश मेँ मस्ती का मन तो करता ही है ....शुभकामनाएँ
आपकी ये तस्वीरें देख अब मन तो हमारा भी कर रहा है बारिश में मस्ती करने को पर क्या करें हमारे यहाँ तो अभी थोड़ी सी बारिश हुई फिर धूप खिल गई।
वाह!! नॉन-स्टॉप मस्ती!!
आपके दाँत कौन ले गया, हम भी बचपन में खूब खेलते थे पानी में, किसी की नहीं सुनते थे।
वाह मुंबई की बारिश याद आ गई ....!!खूब खेलो और बाद मे अदरक तुलसी की चाय ज़रूर पी लेना ....!!
ऐसे ही सदा.. मस्त रहिए, खुश रहिए।
पहले ये बताइए की आगे की चार दांतों के लिए टूथ फेरी ने कितने पैसे दिए :)
@ Anshumala ji
एकदम सही बात पूछी है आपने :)
चार कोइन्स मिले हैं अबतक , चार दांत जो चले गए हैं .... ...जिन्हें बड़ा याद करके चुपचाप इसके तकिये के नीचे रखा है हमने....
बारिश का मज़ा ही अलग है, खूब खेलो बेटा
बरसात के असली आनंद ले लिये, पर अगले चार दांत चुहिया कब लेगई?:)
रामराम.
अले वाह !
बहुत ही प्यारी तसवीरें
हमेशा ऐसे ही खुश रहो
प्राकृतिक बाल-छवि जैसी भी हो मनभावक होती है. प्रकृति के साथ खेलता चैतन्य बहुत प्यारा ब्लोगर (बालक) है उसके चाहने वालों में मैं भी तो हूँ. :)
very nice
आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रवारीय चर्चा मंच पर ।।
यही तो दिन हैं मजे करने के :)
सारी हँसी ,टूटे दाँतों से बाहर बिखरी पड़ रही है,अब तो हम भी इसके लपेटे में आ गये!
pyare bachce
is baar thode lmbe ho gaye ho
khush raho
-anty Lori
Jiyo mere laal.....
wow मजे आ गए चैतन्य आपके तो
चैतन्य आप की तस्वीर निराले है , ठीक इस वरसात की तरह | अवसर न खोएं |
Wow...very nice pics ...all the best!
बहुत सुन्दर फोटो बारिश में मस्ती करते हुए !
Post a Comment