चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य- 14 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास X में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 12 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Tuesday, May 20, 2014

Trip To Zoo

छुट्टियां चल रही हैं । मैं भी खूब एन्जॉय कर रहा हूँ । मैं इन छुट्टियों मैं कनाडा में हूँ । यहाँ पर ज़ू जाकर खूब मज़ा आया । कितने सारे जानवर देखे और उनके बारे में जाना ।

@ Edmonton Zoo  (Canada )
कई तरह के उल्लू थे वहां ...इन्हें देख बड़ा अच्छा लगा 

कुछ मंकी ट्रिक्स मेरे भी 
मैंने पोज़ तो दिया हाथीजी  ने मुंह  फेर लिया 
कंगारू ...इन्हें मैंने पहली बार देखा 

क्लिक के लिए दोनों तैयार .... ज़ेबरा को थैंक्स 
फॉक्स भी देखी
ध्यान देखा और समझा ......

अब तो मैं पढ़ सकता हूँ ..... और समझ भी 

अब थोड़ा आराम :)

8 comments:

डॉ. मोनिका शर्मा said...

आभार आपका .....

आशीष अवस्थी said...

बढ़िया प्रस्तुति , मज़ा आ गया चैतन्य , थैंक्स !
I.A.S.I.H - ब्लॉग ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )

यशवन्त माथुर (Yashwant Raj Bali Mathur) said...

कल 25/05/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
धन्यवाद !

abhi said...

Areyy...tum monkey tricks bhi karne lage ab :)

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

प्रिय चैतन्य ..भाई मजा आ गया हम भी आप के द्वारा आनंद ले पाये कनाडा और इन वन्य प्राणियों का शुभ कामनाएं
भ्रमर ५

G.N.SHAW said...

मजेदार चिड़ियाघर ।

Suman said...

wow nice chaitanayaa :)

संजय भास्‍कर said...

मजा आ गया

Post a Comment