-
चैतन्य शर्मा
- Chaitanyaa Sharma
- मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
Tuesday, December 20, 2011
Monday, December 19, 2011
Wednesday, December 14, 2011
कुछ फोटो फ़िल्मी स्टाइल में.....!
Labels:
Chaitanya Sharma,
Llittle Blogger,
Style,
मुझे कुछ कहना है...
Monday, December 5, 2011
Wednesday, November 30, 2011
ब्लॉग्गिंग की दुनिया में बच्चे
ब्लॉग्गिंग की दुनिया में हम सब बच्चों के ब्लोग्स और बच्चों के लिए लिखे जाने वाले ब्लोग्स को खूब पसंद किया जा रहा है | मेरे कई सारे नन्हें साथी हैं जो आज अपने अपने ब्लोग्स पर अपनी रंग बिरंगी दुनिया को हम सबके साथ साझा करते हैं | कई बड़े भी हैं जिन्होंने हम बच्चों के लिए ही ब्लोग्स बनाये हैं | प्यारी प्यारी बाल रचनाएँ वहां प्रकाशित करते हैं | आज हम बच्चों के और बच्चों के लिए जो ब्लोग्स हैं उन सभी की बात यहाँ की जा रही है | यह सारी जानकारी मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने संकलित की है | तो चलिए नन्हें मुन्नों के रचनात्मक संसार में........
मेरे नन्हें साथियों के ब्लोग्स .....
अब बात उन ब्लोग्स की जो उन बड़ों ने बनाये जो हमें बहुत प्यार करते हैं | कुछ खास ब्लोग्स खास हम सबके लिए........!
तो देखा आपने कितना बड़ा है हम सब बच्चों का ब्लॉग कुनबा ........ यह बाल ब्लॉग परिवार यूँ ही बढ़ता रहे और हम सब अपनी बातें और शरारतें यूँ ही आप सबसे बांटते रहें .....!
Sunday, November 27, 2011
स्कूल में बर्थ डे सेलीब्रेशन....!
२२ नवम्बर को मैंने स्कूल में अपने फ्रेंड्स के साथ बर्थ डे मनाया | मुझे खूब मज़ा आया अपने सारे दोस्तों के साथ अपना बर्थ डे सेलीब्रेट करने में | मेरे सारे साथी भी बहुत खुश हुए |
सबसे पहले टीचर ने हमारे देश के बारे में बताया ...क्यूंकि मैं भारत से हूँ.... |
मैंने ग्लोब में खोजा इंडिया .... |
बर्थ डे केक ... |
लग रह हूँ ना बर्थ डे बॉय ... |
ट्रीट टाइम .... |
मेरे सारे स्कूल फ्रेंड्स ..... |
Monday, November 21, 2011
Tuesday, November 8, 2011
Tuesday, November 1, 2011
अजब अनोखा भूतों का त्योंहार ...हेलोवीन ....
हेलोवीन बहुत ही अलग तरह का त्यौहार है | ३१ अक्टूबर को हर साल मनाया जाता है | इस त्योंहार में यहाँ सब कुछ डरावनी चीज़ों से सजाया जाता है | घर , माल स्टोर्स और यहाँ तक की हॉस्पिटल भी |
हेलोवीन के दिन बच्चे और बड़े कुछ खास कॉस्टयूम पहनते हैं | बच्चे अपनी ट्रीट बास्केट लेकर घरों और दुकानों में कैंडी और चॉकलेट मांगते हैं | सभी लोग ख़ुशी ख़ुशी उनकी बास्केट में चॉकलेट डालते हैं | कल मैंने भी हेलोवीन के त्योंहार पर दिनभर खूब मस्ती की...... स्कूल भी अपना स्पाइडरमैन का कॉस्टयूम पहनकर ही गया था |
मेरे स्कूल फ्रेंड्स के साथ...... मैं हूँ स्पाइडरमैन |
स्पाडरमैन ...चैतन्य |
ये दोनों खास बनकर आये .... |
ये थोड़े ज्यादा ही डरवाने लगे मुझे..... |
शॉप में चॉकलेट ट्रीट लेते हुए...... |
माय स्पाइडरमैन पोज़ |
Monday, October 24, 2011
Sunday, October 23, 2011
Wednesday, October 12, 2011
Wednesday, October 5, 2011
Sunday, September 18, 2011
एक साल का हुआ मेरा कोना......!
ब्लॉग्गिंग की दुनिया में मेरा ब्लॉग यह छोटा सा कोना...यानि चैतन्य का कोना, ने आज एक साल पूरा कर लिया है | आज ही के दिन पिछले साल मेरे ब्लॉग पर माँ ने पहली पोस्ट लगाई थी | इस एक साल में मुझे आप सभी का ढेर सारा प्यार मिला | नए दोस्त भी बने | मेरे ब्लॉग को पसंद करने वाले सभी नन्हें साथियों और स्नेहाशीष देने वाले बड़ों को धन्यवाद और ढेर सारा प्यार .....!
मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा की ओर से भी आप सभी का हार्दिक आभार और धन्यवाद मुझे इतना प्यार देने के लिए .....!
मेरी एक पुरानी ड्राइंग |
Tuesday, September 6, 2011
Thursday, September 1, 2011
गणेश चतुर्थी पर मेरे भी सिंजारे हुए......!
राजस्थान में एक खास रिवाज़ है कि गणेश चतुर्थी पर घर के बेटों की मान- मनुहार कर उनके सिंजारे किये जाते है | उन्हें डांडिया, गुड़धानी और लड्डू दिए जाते हैं | इसिलए गणेश चतुर्थी पर मेरे भी सिंजारे हुए | जयपुर में तो प्रसिद्द गणेश मंदिर में ( मोती डूंगरी, गणेश मंदिर) इस मौके पर गणपति बप्पा के भी सिंजारे किये जाते हैं | उन्हें मेहंदी लगाई जाती है और फिर मोदक का भोग लगाया जाता है |
मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर |
प्यारे ..गणपति बप्पा |
मेरी गणेश चतुर्थी तो बहुत मान-मनुहार के साथ बीती ...... आप सबको भी इस प्यारे त्योंहार की बहुत बहुत बधाई...... गणपति बप्पा के लिए हम सबकी ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ....
Tuesday, August 30, 2011
Saturday, August 20, 2011
ओ कान्हा सिखलाओ ना....!
उल्लासित करलें हर क्षण को
ओ कान्हा सिखलाओ ना
कैसे झट मैया को मना लें
प्यारी प्यारी बातें बना लें
ओ कान्हा बतलाओ ना
संकट में भी मुस्काएं हम
रीति नीति सब पायें हम
ओ कान्हा समझाओ ना
प्रकृति माँ की गोद में झूलें
ओ कान्हा सिखलाओ ना
(ये पंक्तियाँ मेरी माँ ने लिखी हैं )
जन्माष्टमी के पावन पर्व की आप सबको बधाई.......
(ये पंक्तियाँ मेरी माँ ने लिखी हैं )
जन्माष्टमी के पावन पर्व की आप सबको बधाई.......