मैं चैतन्य, 17 साल का हूँ | मैं कॉलेज में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
अभी तक मुझे स्कूल से होम वर्क नहीं दिया जाता था । अब मुझे पहली बार स्कूल से होम वर्क बुक मिली है । मैंने खूब अच्छे से अपना काम किया और मुझे टीचर ने बाइक स्टीकर्स दिए हैं जो मुझे बहुत अच्छे लगे ... सच में बहुत ही अच्छे लगे :)