चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Friday, February 24, 2012

मेरी फर्स्ट होम वर्क बुक

अभी तक मुझे स्कूल से होम वर्क नहीं दिया जाता था । अब मुझे पहली बार स्कूल से होम वर्क बुक मिली है । मैंने खूब अच्छे  से अपना काम किया और मुझे टीचर ने बाइक स्टीकर्स दिए हैं जो मुझे बहुत अच्छे लगे ... सच में बहुत ही अच्छे लगे  :)









Sunday, February 19, 2012

हे अचल, अविनाशी भोले


हे अचल, अविनाशी भोले 
हमको तेरी शरण मिले 
करुणामय,  हे रूद्र, महेश्वर 
मन में प्रेम की ज्योत जले 


एक पुरानी ड्राइंग 


आप सभी को महाशिवरात्रि के पर्व की हार्दिक शुभकामनायें.....

Tuesday, February 14, 2012

Beautiful Ice Sculptures













आजकल मेरे यहाँ (कैलगरी , कनाडा ) में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है.... ऐसे में इतने सुंदर Ice  Sculptures  देखकर बड़ा मज़ा आया .... आप सबको कैसे लगे... :)

Saturday, February 4, 2012

क्रिसमस ट्री और प्यारा स्नोमैन