मैं चैतन्य, 17 साल का हूँ | मैं कॉलेज में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
आज मेरे तीन ड्राइंग देखिये । इन दिनों छुट्टियाँ चल रही हैं इसलिए रंगों से खेलने का टाइम मिल रहा है । स्कूल डेज़ में तो सारा समय होमवर्क करने में निकल जाता है । कलरिंग के बाद अब मैंने खुद ड्राइंग बनाना शुरू किया है, कैसा है :)
माँ ने मुझे बहुत पहले से हिंदी लिखना सिखाना शुरू किया था | अब मुझे भी हिंदी लिखना खूब भा रहा है | मेरी स्कूल में भी टीचर को मेरी हिंदी की लिखाई बहुत पसंद आती है |
मैंने पहली बार ये लेटर लिखा है | यह लेटर मैंने अपने पापा के लिए लिखा है | यह बताने के लिए कि वो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूँ | इसमें बहुत सारे स्पेलिंग मिस्टेक भी हैं पर मेरे पापा तो समझ ही जायेंगें |