चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Monday, February 7, 2011

आया बसंत ...छाया बसंत...!

माँ शारदे को नमन ......



आया बसंत ....हर पत्ते ने बदला रंग.....  

बसंत की मस्ती.......


आह  बसंत .... वाह  बसंत.......


आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें ......


19 comments:

Akshitaa (Pakhi) said...

वसंत पंचमी तो बहुत प्यारा त्यौहार है..इसके साथ मौसम भी कित्ता सुहाना हो जाता है. वसंत पंचमी पर ढेर सारी बधाई !!

_______________________
'पाखी की दुनिया' में भी तो वसंत आया..

Yashwant R. B. Mathur said...

बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं.

तुम को मस्ती करते देखना अच्छा लगा चैतन्य!

With Love-

प्रवीण पाण्डेय said...

आपको भी बहुत शुभकामनायें,
आप तो पीत परिवेश बीच सुकुमार जैसे लग रहे हो।

vijai Rajbali Mathur said...

चैतन्य तुम्हें भी बसंत-पंचमी मंगलमय हो. खूब बढ़िया शिक्षा हासिल करों .

केवल राम said...

लगता है ....आजकल सबको सबक सिखाना शुरू कर दिया आपने ..आप समझाना चाहते हो जिन्दगी को मेरी तरह जियो ...सदा मस्त रहो ....आपको भी बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें

Alokita Gupta said...

vasantpanchmi ki hardik subhkaamnayen bhai

कविता रावत said...

Vasant ka sundar chitran. vasantpanchmi kee haardik shubhkamna

राज भाटिय़ा said...

चेतन्य यार यह पत्ते तो पतझड के हे यार, हमारे यहां तो सब बर्फ़ ओर सर्दी के कारण गल गये या शहर वालो ने साफ़ कर दिये, बसंत मे तो नयी कोपले फ़ुटेगी, पत्ते पीले थोडे होंगे....लेकिन फ़ोटो बहुत ही सुंदर हे जी, बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

Chaitanyaa Sharma said...

यहाँ भी बर्फ ही पड़ रही है राज अंकल ........ यह फोटो इसलिए की बसंत पंचमी पर सब पीला होता है ना..... खिला खिला सा .......... आपको फोटो अच्छे लगे थैंक यू.....

Amrita Tanmay said...

बहुत सुन्दर ....शुभकामनायें

anjali kushwah said...

hello Chaitanya, aapho bhi basantpanchmi ki subhkamnain...

Patali-The-Village said...

फ़ोटो बहुत ही सुंदर हैं|धन्यवाद|
आपको भी बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें|

गौरव शर्मा "भारतीय" said...

चैतन्य जी आपको बसत पंचमी की और अच्छे अच्छे फोटो के लिए ढेर सारी बधाई..
माँ सरस्वती का आशीर्वाद आप पर बना रहे और आप जीवन पथ पर तमाम सफलताओं को प्राप्त करें यही मेरी कामना है |

Dr Varsha Singh said...

फ़ोटो बहुत ही सुंदर हैं......शुभ कामनाएं.

रावेंद्रकुमार रवि said...

बहुत सुंदर!

Anonymous said...

वाह !! तस्वीरें तो बहुत सुन्दर है...

abhi said...

हर फोटो मस्त है चैतन्य...
लेकिन तीसरी वाली फोटो तो मुहे इतनी पसंद आई..मैंने सेव कर के रख ली है...आई होप यु डोंट माईंड :)

और अब जरूरी बात सुनो..इतने दिन नहीं रहा तो ये पोस्सिबल नहीं है की तुम्हारे हर पोस्ट पे कमेन्ट करूँ लेकिन बिना हर पोस्ट देखे रह भी नहीं सकता...तो अभी देख के आया हूँ तुम्हारा पूरा पोस्ट सब...
गिटार वाला विडियो तो शानदार है..एकदम मस्त :)

Chaitanyaa Sharma said...

थैंक यू अभी भैया......

Anand Rathore said...

peele peele rango ke beech pyara sa bacha..aap bahut pyare lag rahe ho..

Post a Comment