चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Tuesday, March 1, 2011

ॐ नमः शिवाय....!



आज महाशिवरात्रि है |  भगवान  शंकर  की  उपासना  के  इस सुंदर त्योंहार पर ममा ने मुझे ॐ नमः शिवाय   लिखकर   दिया  और  मैंने  उसे  कलर  किया | मैंने बड़े मन से यह काम किया तो ममा भी बहुत खुश हुई |



सबसे पहले ॐ बनाया....

फिर नमः में भरा रंग ...

फिर शिवाय .......


नमः


शिवाय


आप सबको  महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.......

31 comments:

एक बेहद साधारण पाठक said...

प्रिय चैतन्य,

आज ये पोस्ट पढ़ कर मन आनन्दित हो गया


शिव :
शेते तिष्ठति सर्वं जगत् यस्मिन् स: शिव: शम्भु: विकाररहित: ...।
अर्थात 'जिसमें सारा जगत् शयन करता है, जो विकार रहित है वह 'शिव' है, अथवा जो अमंगल का ह्रास करते हैं, वे ही सुखमय, मंगलरूप भगवान् शिव हैं। जो सारे जगत् को अपने अंदर लीन कर लेते हैं वे ही करुणा सागर भगवान् शिव हैं। जो भगवान् नित्य, सत्य, जगदाधार, विकाररहित, साक्षीस्वरूप हैं, वे ही शिव हैं।'

रात्रि :
रात्रि 'रा' दानार्थक धातु से 'रात्रि' शब्द बनता है, अर्थात् जो सुखादि प्रदान करती है - वह 'रात्रि' है।
रात्रि सदा आनन्ददायिनी है, अत: सबकी आश्रयदात्री होने के कारण धर्मग्रंथों में उसकी स्तुति की गयी है और यहां रात्रि की स्तुति से प्रकृतिदेवी, दुर्गादेवी अथवा शिवादेवी की ही स्तुति समझनी चाहिए।

शिवरात्रि:
इस प्रकार शिवरात्रि का अर्थ होता है 'वह रात्रि जो आनन्द देने वाली है और जिसका शिव के नाम के साथ विशेष संबंध है।' ऐसी रात्रि माघ फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की है, जिसमें शिवपूजा, उपवास और जागरण होता है। उक्त फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि को शिवपूजा करना एक महाव्रत है। अत: उसका नाम महाशिवरात्रि-व्रत पड़ा।

एक बेहद साधारण पाठक said...

.....लेकिन ये भी कभी मत भूलना

Science without religion is lame, religion without science is blind.
Albert Einstein

सस्नेह
गौरव भैया

Patali-The-Village said...

बहुत सुन्दर, आप को महाशिवरात्री की शुभकामनाएँ|

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत ही सुन्दर बनाया है आपने।

vijai Rajbali Mathur said...

चैतन्य तुम सब को भी शिवरात्रि की मंगल कामनाएं.तुम्हारा लेखन देख कर प्रसंता हुई,अच्छा है.इसी शीर्षक से मेरा भी लेख है पर तुम बड़े होने पर ही समझ पाओगे.

Yashwant R. B. Mathur said...

बहुत बढ़िया चैतन्य! शिवरात्री की शुभकामनाएं!

केवल राम said...

ॐ नमः शिवाय
आपकी जिन्दगी में रंग लाये
आपको भी शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

Shikha Kaushik said...

bahut sundar chaitanya.aapko v aapki mummy ko mahashivratri ki bahut bahut shubhkamnayen....

रावेंद्रकुमार रवि said...

सर्वोत्तम विधि से तो चैतन्य ने ही शिव-आराधन किया है!
--
सदैव सौभाग्यशाली रहो!

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत सुंदर, महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

रामराम.

Shalini kaushik said...

chaitanya lucky ho bahut pyari mummy mili hain bahut mehnat karati hain aapse.bahut sundar karya kar rahe ho aapko v aapki mummy ko shivratri ki bahut bahut shubhkamnayen...

Anonymous said...

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ॐ नमः शिवाय Chaitany looking so cute... Lord Shiva Bless U and Ur Family... Har Har Maha Dev...

Minakshi Pant said...

***महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं***
bahut khubsurat paintings

मुकेश कुमार सिन्हा said...

bahut pyari koshish...chaitanya...god bless beta!

bhagwan shiv aapko khub khushi pradan karen...

Anonymous said...

Bhagwan Shiv ki karpa se tum apne mummy - papa
ka naam khoob roshan karo. you are blogging in best manner/feeling...........
your sister - Prerna Raizada
Kanpur {India}

गौरव शर्मा "भारतीय" said...

चैतन्य जी ......आपने आज बहुत सुन्दर चित्र बनाया है देखकर बड़ी ख़ुशी हुई |
आपको और आपके पुरे परिवार को महाशिवरात्रि की ढेर सारी बधाई...और इश्वर से हमारी कामना है की वे हमारे चैतन्य को उज्जवल भविष्य प्रदान करें और उसे जीवन पथ पर सफल करें |

राज भाटिय़ा said...

वाह बेटा बहुत सुंदर लिखा, मम्मा को बोलो अभी तुमे थोडी बहुत हिन्दी सीखा दे, बस वो तुम्हे जिन्दगी भर नही भुलेगी,ताकि भारत जा कर तुम अंजान ना बनो, बहुत सुंदर लिखा हे.
तुम्हे ओर तुम्हारे परिवार को हमारी तरफ़ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.

जयकृष्ण राय तुषार said...

मेरे प्रिय नन्हें दोस्त आप एक होनहार बालक हैं |आपकी पेंटिंग्स बहुत खूबसूरत है |यह जानकर और खुशी हुई की आप डॉ० मोनिका जी के पुत्र हैं |असीम शुभकामनाएं |

OM KASHYAP said...

aapko bhi

Coral said...

आपको भी शुभकानाए ..... ओम नमः शिवाय ...बहुत सुन्दर बनाया बेटा आपने !

​अवनीश सिंह चौहान / Abnish Singh Chauhan said...

प्यारे वच्चे, तुमने बहुत सुन्दर लिखा है. और जो लिखा है वह बहुत महत्वपूर्ण है. मेरी शुभकामनायें.

Sawai Singh Rajpurohit said...

बहुत सुंदर लिखा चैतन्य जी

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय!

सुधीर राघव said...

सुंदर, बहुत सुंदर

पूनम श्रीवास्तव said...

nanhe se .pyare se chiatany bete ko poonam aunti ki taraf se dhero badhaiyan v aseem sneh.bade ho kar aap bhi apne ma-papa ka naam jarur roushan karoge .inhi shubh kamnao v sneh ke sath---
tumhari aunty

Rajeysha said...

बहुत खूब।

Suman said...

hi nanhe dost kaise ho?
mama ki baat hamesha mananaa......

प्रतुल वशिष्ठ said...

चैतन्य जी, शिव-रात्रि के सात दिन बाद घरों में रहने वाले चूहे अपने-अपने बिलों में डांस करते हैं.
क्या आपके घर में कोई चूहे का बिल है? ... आज़ की रात देखना ज़रूर जाकर. "चूहों का डांस"

देर से आया. बहुत पछताया.

abhi said...

तुम तो कलाकार भी निकले जी...वाह..एकदम मस्त :)

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

Hardik Shubhkamnayen.
---------
पैरों तले जमीन खिसक जाए!
क्या इससे मर्दानगी कम हो जाती है ?

Chaitanyaa Sharma said...

आप सबकी प्यारी टिप्पणियों लिए ... थैंक्स

Pinky Kaur said...

bhuth acha post ha apka visit my blog plz
Download latest music
Lyrics mantra

Post a Comment