मैं चैतन्य- 14 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास X में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 12 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
चैतन्य पुराणी फोटो देखर कर मुझे बचपन याद आ गए ..खैर अबतो नयी फोटो इस होली में बनाओ ..जी हाँ होली खेलने के पहले मम्मी के ताजा पोस्ट का ख्याल रखना ! मजे से खेलो होली .....होली आई रे !
आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (19.03.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/ चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
तुम नहीं लिखते तो भी हम पहचान ही लेते की ये तुम्हारी ही तस्वीर है :) और जाओ यार, जोर शोर से रंग खेलो... और सबको रंग लगाना...किसी को भी नहीं छोड़ना :) :) हैप्पी होली टू यू :)
होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पर्व आपके मन के अवगुणों को जला कर भस्म कर जाए और आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखराए। आइए इस शुभ अवसर पर वृक्षों को असामयिक मौत से बचाएं तथा अनजाने में होने वाले पाप से लोगों को अवगत कराएं।
रंग के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो व सपनों को साकार करें। आप जिस भी क्षेत्र में कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूम......
होली की खुब सारी शुभकामनाये........
सुगना फाऊंडेशन-मेघ्लासिया जोधपुर,"एक्टिवे लाइफ"और"आज का आगरा" बलोग की ओर से होली की खुब सारी हार्दिक शुभकामनाएँ..
अकेले पड़ रहे कितने बंटी
-
हाल ही में हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का निधन हो गया |
उन्हें याद करते हुए उनके प्रशंसकों ने उनकी चर्चित कृति 'आपका बंटी' का सबसे
ज्...
33 comments:
होली उत्सव पर रंगभरी शुभकामनाएं!! चैतन्य
फोटू में तो पूरे गुल्फाम लग रहे हो मियाँ।
भेदभाव की सोच छोड़कर
हम सच्चे और नेक बनें
वाह ..काश आपके इस सन्देश पर सब अमल कर पाते तो धरती का रूप और भी सुंदर होता ...आपको होली की हार्दिक शुभकामनायें
होली उत्सव पर रंगभरी शुभकामनाएं|
.
छोटा चेतन मन ही मन में
बड़े-बड़ों से बोल रहा है
मन के बंदी संवादों को
आँखों में ला खोल रहा है
गुब्बारे जैसा हूँ प्यारा
पिचकारी है सू-सू धारा.
मुँह पर रंग लगा जाते सब
'होली है' करके जयकारा.
— छोटा चेतन
.
hello Chaitnya ! khushi hui aapse milkr,
आपको होली की हार्दिक शुभकामनायें..
अरे वाह!....बहुत बढ़िया चैतन्य!
आपको होली की सपरिवार हार्दिक शुभ कामनाएं!
सादर
hi nanhe dost,
happy holi........
सुंदर भाव समेटे
सुंदर अभिव्यक्ति
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये ...
bete bahut bahut bahut hi bahut aashirvaad aur holi ki khoob rango bhari shubhkamnae,may god bless you.
चैतन्य पुराणी फोटो देखर कर मुझे बचपन याद आ गए ..खैर अबतो नयी फोटो इस होली में बनाओ ..जी हाँ होली खेलने के पहले मम्मी के ताजा पोस्ट का ख्याल रखना ! मजे से खेलो होली .....होली आई रे !
बहुत अच्छा सन्देश देती प्यारी रचना...आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनायें!
आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (19.03.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
होली की बहोत ढेर सारी शुभकामनाएँ.
फोटो और कविता दोनों अच्छे हैं.होली तुम सब को मंगलमय हो.
आपको और आपके सारे परिवार को इस अनूठे पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
चैतन्य जी आपको होली की रंगीन बधाई एवं अशेष शुभकामनायें...
चैतन्य जी इतने गुस्से से काहे देख रहे हो...
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
होली की हार्दिक शुभकामनायें....
@भाटिया अंकल
मुझे ज़बदास्ती रंग लगाया गया और मैं किसी को रंग नहीं लगा सकता था ना.....
आप सबकी प्यारी कमेंट्स और शुभकामनाओं के लिए थैंक यू......
प्रतुल अंकल इतनी सुंदर पंक्तियाँ लिख डाली आपने तो..... धन्यवाद् आपका
तुम नहीं लिखते तो भी हम पहचान ही लेते की ये तुम्हारी ही तस्वीर है :)
और जाओ यार, जोर शोर से रंग खेलो...
और सबको रंग लगाना...किसी को भी नहीं छोड़ना :) :)
हैप्पी होली टू यू :)
हफ़्तों तक खाते रहो, गुझिया ले ले स्वाद.
मगर कभी मत भूलना,नाम भक्त प्रहलाद.
होली की हार्दिक शुभकामनायें.
आप को सपरिवार होली की हार्दिक शुभ कामनाएं.
होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पर्व आपके मन के अवगुणों को जला कर भस्म कर जाए और आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखराए।
आइए इस शुभ अवसर पर वृक्षों को असामयिक मौत से बचाएं तथा अनजाने में होने वाले पाप से लोगों को अवगत कराएं।
बहुत ही सुन्दर ...होली की शुभकामनाएं ।
बहुत सुन्दर !
आपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें!
बहुत सुंदर, होली पर्व की घणी रामराम.
Happy holiiii......
चैतन्य ,
बहुत अच्छी रचना ....आपको होली की शुभकामनायें !
holi mumbarak ho...
आपको होली की सपरिवार हार्दिक शुभ कामनाएं!
रंग के त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो व सपनों को साकार करें। आप जिस भी क्षेत्र में कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूम......
होली की खुब सारी शुभकामनाये........
सुगना फाऊंडेशन-मेघ्लासिया जोधपुर,"एक्टिवे लाइफ"और"आज का आगरा" बलोग की ओर से होली की खुब सारी हार्दिक शुभकामनाएँ..
Post a Comment