स्कूल की छुट्टियाँ शुरू होने के पहले धूमधाम से हमारी ग्रेजुएशन सेरेमनी हुयी । एक अच्छे से कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे हम सभी बच्चों को हमारी पी. जी . की डिग्रीयां दी गयीं । पी. जी यानि कि प्लेग्रुप । जी हाँ , अब मेरा प्लेग्रुप क्लास पूरा हो गया है और अगले सेशन में मैं के. जी. में जाऊँगा ।
आहा ...अब मेरे पास भी है एक डिग्री :)