चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Monday, December 23, 2013

Drama in school

हाल ही में स्कूल में हुए स्पीच एंड  ड्रामा सीरीज के क्लास लेने के बाद मैंने भी एक नाटक में भाग लिया । मुझे किसान बनाया गया । मुझे नाटक में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा । 










Friday, December 6, 2013

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

ये तीन रंग हर भारतवासी  के मन में बसते हैं ।  हमारा तिरंगा सदा लहराता रहे । 



प्यारा तिरंगा 


Sunday, November 17, 2013

राजस्थान पत्रिका में मेरा कोना

राजस्थान पत्रिका के वेब ब्लॉग कॉलम में मेरे ब्लॉग की चर्चा हुई । ब्लॉग्गिंग की दुनिया में आप सभी से मिले स्नेह के लिए थैंक यू :)




Sunday, October 27, 2013

छुट्टियों के रंग

आज मेरे तीन ड्राइंग देखिये ।  इन दिनों छुट्टियाँ चल रही हैं इसलिए रंगों से खेलने का टाइम  मिल रहा है । स्कूल डेज़  में तो सारा समय होमवर्क करने में निकल जाता है । कलरिंग के बाद अब मैंने खुद ड्राइंग बनाना शुरू किया है, कैसा है :) 









Tuesday, October 15, 2013

प्यारी हिंदी


माँ ने मुझे बहुत पहले से हिंदी लिखना सिखाना शुरू किया था | अब मुझे भी हिंदी लिखना खूब भा रहा है | मेरी स्कूल में भी टीचर को मेरी हिंदी की लिखाई बहुत पसंद आती है | 





Saturday, October 5, 2013

माँ शक्ति को नमन






हर माँ का मन स्नेह और प्यार से भरा होता है | माँ शक्ति तो संसार की माँ है | माँ को नमन और आप सबको नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें

Wednesday, October 2, 2013

My First Letter

मैंने पहली बार ये लेटर लिखा है | यह लेटर मैंने अपने पापा के लिए लिखा है | यह बताने के लिए कि वो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूँ | इसमें बहुत सारे स्पेलिंग मिस्टेक भी हैं पर मेरे पापा तो समझ ही जायेंगें |

Wednesday, August 28, 2013

प्यारा प्यारा कान्हा










आप  सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें 


Wednesday, August 7, 2013

Special Clicks.... Yes It Is Mumbai :)

मुम्बई शहर के अपने ही रंग हैं । यूँ तो इस शहर को कॉन्क्रीट का जंगल कहा जाता है पर मेरे घर से ये नज़ारा दिखता  है । मेरे घर की  खिड़की  से  ये वॉटरफॉल  दिखते  हैं । इन दिनों बरसात में पहाड़ी पर बादल उतरे रहते हैं , चारों  तरफ हरियाली छाई  हुयी है ……. आप भी देखिये :)








Wednesday, July 31, 2013

पारस मणि के कवर पेज पर

हाल ही में बच्चों के  लिए प्रकाशित राजस्थानी पत्रिका पारस मणि के कवर पेज पर मुझे जगह मिली है | इस पत्रिका में राजस्थानी भाषा में बच्चों के लिए कवितायेँ और कहानियां शामिल हैं |  मुझे अच्छा लगा हम बच्चों के लिए प्रकाशित इस पत्रिका के कवर पर जगह पाकर  | 




Wednesday, July 24, 2013

बारिश की मस्ती...

मुंबई में जम कर  बरसात हो रही है  | ऐसे  में कोई कब तक खिड़की से झांकता रहेगा | स्कूल आते जाते भी पानी में छप छप करना मना है | यूनिफार्म गीली नहीं कर सकते  ना | पर मैंने माँ को मना ही लिया बरसते पानी में  खेलने के लिए  | माँ के साथ मैंने अपने बिल्डिंग के कम्पाउंड में खूब एन्जॉय किया |















Tuesday, July 23, 2013

अब मैं हूँ मुम्बईया

बप्पा ...मेरी एक ड्राइंग 

कुछ समय से माँ पापा चाह रहे थे कि मैं अपने देश में ही पढाई करूं और हम यहीं सेटल हों | बस,  फिर क्या था ? हमने सोचा और चले आये अपने देश, अपने घर | अब मेरा ठिकाना मुम्बई है | कुछ साल कनाडा में बिताने के बाद अब अपने देश में बस जाने की सोची  है  |  मेरा स्कूल भी यहीं शुरू हो गया  है | मैंने यहाँ फर्स्ट क्लास में ज्वाइन किया है | मुझे सब कुछ नया नया और कुछ अलग सा लग रहा है पर बहुत अच्छा भी लग रहा है | माँ पापा तो खुश हैं ही, मैं भी  बहुत खुश  हूँ ....अपने घर, अपने देश लौटकर  :)  

Saturday, July 20, 2013

My Merit Medals

कुछ दिनों पहले मैथ्स की क्लास UC MAS में मुझे KG II लेवल के दो टेस्ट के लिए बैज और मेरिट मेडल्स मिले | मैं बहुत खुश हूँ |







Tuesday, June 18, 2013

हाजिर हूँ जी ....



कुछ दिनों की छुट्टियाँ मनाने के बाद मैं फिर आपके सबके सामने हाजिर हूँ । अब मिलता रहूँगा मेरी अच्छी बातों और शरारतों के साथ :)

Saturday, May 11, 2013

सभी प्यारी-प्यारी माँओं को प्यार


बहुत सारा प्यार 

माँ के लिए  :) 
फिंगर प्रिंट से स्कूल में बनाया कार्ड 

आपसे जुड़े हैं जीवन के रंग 

मुस्कुराती रहो माँ 


आज के इस खास दिन दुनिया की हर माँ को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं । हैप्पी मदर्स डे  :)

Wednesday, May 8, 2013

बदल गयी मेरी स्माइल

मेरे कुछ दांत चले गए हैं  तो स्माइल भी बदल गयी है | मैं भी इस स्माइल के लिए बार बार आइना देखता हूँ आजकल | पहले तो बहुत चिंता हो गयी थी मुझे । फिर देखा कि मेरी क्लास में सभी साथियों की स्माइल बदल रही है तो बहुत अच्छा लगा । अब मैं  खुश हूँ :) 



इन दिनों 

Monday, May 6, 2013

Some Special Clicks

ज़ू में ऐसा कुछ भी दिखा जिसे देखकर मैं हैरान भी हुआ और  मज़ा भी खूब आया | इन सभी को मैंने रूककर देखा | मुझे ये सब बड़ा इंट्रेस्टिंग लगा | आप भी देखिये | 

खाने की प्लेट इतनी ऊपर 

कछुआ जी, आराम से करो इन्हें प्यार 

हाथी जी , अपना खाना निकाल रहे हैं 

छिपकली जो सिर पर हाथ फेरते ही सो जाती है ...... बस आराम :)  


धूप सेकते पंग्विन 

सोना  और स्ट्रेचिंग साथ साथ 
लट्ठ पकड़ बैठे हैं ये तो