चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Sunday, October 27, 2013

छुट्टियों के रंग

आज मेरे तीन ड्राइंग देखिये ।  इन दिनों छुट्टियाँ चल रही हैं इसलिए रंगों से खेलने का टाइम  मिल रहा है । स्कूल डेज़  में तो सारा समय होमवर्क करने में निकल जाता है । कलरिंग के बाद अब मैंने खुद ड्राइंग बनाना शुरू किया है, कैसा है :) 









14 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

अभी तो केवल पटाखे बनाने थे, उन्हें जलाने का काम दीवाली के दिन करना था।

विभा रानी श्रीवास्तव said...

बहुत सुन्दर
उज्जल भविष्य हो
एक मेरी भी तस्वीर बनाओ ना
जग जग जिओ

नीलिमा शर्मा Neelima Sharma said...

कल का मकबूल फ़िदा हुसैन ...जियो मेरे लाल

राजीव कुमार झा said...

अरे वाह ! इत्ते सुंदर चित्र .
इस पोस्ट की चर्चा, मंगलवार, दिनांक :-29/10/2013 को "हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच}" चर्चा अंक -36 पर.
आप भी पधारें, सादर ....राजीव कुमार झा

Anupama Tripathi said...

सुंदर रंग छुट्टियों के .....!!

Akshitaa (Pakhi) said...

Wow..nice..congts.

कौशल लाल said...

वाह सुंदर !!!!!

कालीपद "प्रसाद" said...

छुट्टियों सदुपोयोग ,बहुत सुन्दर ,दिवाली है फुलझड़ी भी बनाइये !
नई पोस्ट सपना और मैं (नायिका )

अनुपमा पाठक said...

Colors of joy!!!
Beautiful!

दिगम्बर नासवा said...

मस्त पटाखे ...

Suman said...

तीनों ड्राईंग बहुत सुन्दर है :)

ताऊ रामपुरिया said...

एक कुशल चित्रकार की झलक दिखाई दे रही है, बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

lori said...

happy Diwali babu!

आशीष अवस्थी said...

वाह मेरे भाई , बहुत बढ़िया व शानदार ...धन्यवाद

Post a Comment