मैं चैतन्य- 14 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास X में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 12 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
आज मेरे तीन ड्राइंग देखिये । इन दिनों छुट्टियाँ चल रही हैं इसलिए रंगों से खेलने का टाइम मिल रहा है । स्कूल डेज़ में तो सारा समय होमवर्क करने में निकल जाता है । कलरिंग के बाद अब मैंने खुद ड्राइंग बनाना शुरू किया है, कैसा है :)
अकेले पड़ रहे कितने बंटी
-
हाल ही में हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का निधन हो गया |
उन्हें याद करते हुए उनके प्रशंसकों ने उनकी चर्चित कृति 'आपका बंटी' का सबसे
ज्...
14 comments:
अभी तो केवल पटाखे बनाने थे, उन्हें जलाने का काम दीवाली के दिन करना था।
बहुत सुन्दर
उज्जल भविष्य हो
एक मेरी भी तस्वीर बनाओ ना
जग जग जिओ
कल का मकबूल फ़िदा हुसैन ...जियो मेरे लाल
अरे वाह ! इत्ते सुंदर चित्र .
इस पोस्ट की चर्चा, मंगलवार, दिनांक :-29/10/2013 को "हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच}" चर्चा अंक -36 पर.
आप भी पधारें, सादर ....राजीव कुमार झा
सुंदर रंग छुट्टियों के .....!!
Wow..nice..congts.
वाह सुंदर !!!!!
छुट्टियों सदुपोयोग ,बहुत सुन्दर ,दिवाली है फुलझड़ी भी बनाइये !
नई पोस्ट सपना और मैं (नायिका )
Colors of joy!!!
Beautiful!
मस्त पटाखे ...
तीनों ड्राईंग बहुत सुन्दर है :)
एक कुशल चित्रकार की झलक दिखाई दे रही है, बहुत शुभकामनाएं.
रामराम.
happy Diwali babu!
वाह मेरे भाई , बहुत बढ़िया व शानदार ...धन्यवाद
Post a Comment