आजकल मेरा शेड्यूल थोड़ा बीजी हो गया है | मैं कई नयी नयी चीज़ें सीख रहा हूं | पिछले कई दिनों से ममा पापा दोनों ने मेरी क्लास लगा रखी है | शाम के समय एक दिन मेरी कम्प्यूटर क्लास होती है और दूसरे दिन स्विमिंग क्लास | कम्प्यूटर टीचर ममा हैं और स्विमिंग कोच पापा | मुझे भी इन दोनों एक्टिविटीज में खूब मज़ा आ रहा है |
कम्प्यूटर क्लास में सब अच्छा चल रहा है | मुझे पेंट-ब्रश में सारे टूल्स इस्तेमाल करना आ गया है | कलर चेंज करने और कई तरह के शेप्स बनाने में बड़ा मज़ा आ रहा | हाँ.... मुझे यह भी समझ आ गया है की कुछ गड़बड़ हो जाये तो Ctrl +Z दबाकर फिर से ड्राइंग को ठीक कर सकते है | मैंने अपनी दिवाली की ड्राइंग भी पेंट-ब्रश में ही बनाई थी |
|
कुछ अच्छा बनाने की कोशिश है..... |
|
बस अभी हो जायेगा,...... |
|
इतने दिन हो गए..... कुछ चीज़ें अब भी भूल जाता हूं..... |
स्विमिंग करने में भी खूब मज़ा आ रहा है | वैसे मेरी स्विमिंग क्लास तो काफी टाइम से चल रही है पर अभी मुझे ठीक से तैरना नहीं आता | मुझे पानी में जम्प करना बड़ा अच्छा लगता है |
|
पानी तो ठंडा है पर..... अब कूद ही गया तो ......? |
|
पापा जैसी स्विमिंग कब आएगी मुझे....? |
|
चलो कोशिश करता हूं...... |
|
अभी तो मेहनत करनी है...... |
यह ड्राइंग जो मैंने आप सबके लिए बनाई है..... आप सबको थैंक यू कहने के लिए ..... मुझे इतना प्यार देने के लिए......